महादेव सट्टा मामले में ईओडब्ल्यू को मिली जेल में बंद आरोपियों की रिमांड

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। ईओडब्ल्यू को जेल में बंद आरोपी भीम सिंह यादव और अमित अग्रवाल की रिमांड मिल गई है। 4 मई तक कोर्ट ने दोनों आरोपितो को ईओडब्ल्यू को सौंपा। ईओडब्ल्यू ने दोनों आरोपितो की 14 दिन की रिमांड मांगी थी। महादेव सट्टा मामले में जेल में बंद आरोपित नीतीश दीवान को प्रोडक्शन वारंट पर पेश करने के लिए ईओडब्ल्यू ने आवेदन लगाया। विशेष कोर्ट ने ईओडब्ल्यू के आवेदन को स्वीकार किया है। 2 मई को नीतीश दीवान को कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईओडब्ल्यू नीतीश दीवान की भी रिमांड मांगेगा।