कोरोना से ठीक होने के 2 साल बाद भी लोगों में हैं ये लक्षण, रिसर्च में दावा – 55 फीसदी लोग पीड़ित

Chhattisgarh Crimes

ग्लोबल महामारी कोरोना ने लोगों की जिंदगी के लिए एक त्रासदी बन कर आया है। कोरोना के वैश्विक मामले बढ़कर 52 करोड़ हो गए हैं। इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 62.6 लाख हो गई है। वहीं इससे बचाव के लिए दिए गए टीकों की संख्या बढ़कर 11.39 अरब हो गई है। एक रिसर्च में दावा किया गया है कि कोरोना से उबर चुके 55 प्रतिशत लोगों में दो साल के बाद भी इसके के लक्षण मौजूद हैं।

लैंसेट रेस्पिरेटरी मेडिसिन जर्नल में छपे रिसर्च में दावा किया गया है कि कोरोना से ठीक हो चुके 55 प्रतिशत लोगों पर वायरस शारीरिक हेल्थ के साथ-साथ मानसिक हेल्थ पर भी गहरा असर डाल रहा है। कोरोना से संक्रमित लोगों की हेल्थ पहले की तुलना में ज्यादा प्रभावित हो रही है।

रिसर्च में दावा किया गया है कि कोरोना से ठीक हुए लोगों में कोरोना के कई लक्षण जैसे की सांस लेने में कठिनाई, थकान, मसल्स में दर्द और नींद से जुड़ी परेशानियां घर कर गई हैं। वैज्ञानिक इसे लॉन्ग कोविड के लक्षणों की तरह मान रहे हैं। उनका मानना है कि भले ही वह कोरोना से उबर चुके हैं लेकिन इसके लक्षण कई सालों तक कायम रह सकते हैं।