सूचना पर गजेंद्र अग्रवाल पर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही
महासमुन्द/शिखादास। पिथौरा थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अनुविभागीय अधिकारी प्रेमलाल साहु के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी शशांक पौराणिक के नेतृत्व में पिथौरा क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बिक्री पर कार्यवाही हेतु निर्देशित करने महिलाओं की छापेमारी के बाद दिनांक 12/08/23 को ग्राम गोपालपुर महिला समूह की सूचना पर
ग्राम गोपालपुर मे अवैध शराब बिक्री करने वाले गजेंद्र अग्रवाल पिता सुरेश अग्रवाल उम्र 29 वर्ष साकिन गोपालपुर थाना पिथौरा के कब्जे से करीबन 2.500 लीटर एक सफ़ेद रंग की प्लास्टिक जरकिन में हाथ भट्ठी का बना महुआ शराब जप्त कर महिला समूह के सदस्यों एवम् अन्य ग्रामीणों की उपस्थिति में तलाशी पंचनामा बनाकर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 187/23 -धारा 34(1) (A)आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया.