अवैध शराब पर आबकारी विभाग की कार्रवाई, मध्यप्रदेश निर्मित 15 पेटी गोवा शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बलौदाबाजार। जिले में अवैध शराब पर आबकारी विभाग ने कार्रवाई की है. आबकारी की टीम ने एक घर में छापामारी कर मध्यप्रदेश निर्मित 15 पेटी अवैध गोवा शराब जब्त किया. साथ ही एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

नवनियुक्त आबकारी आयुक्त जेपी पाठक के निर्देश प्राप्त होते ही अवैध शराब कारोबारियों पर बलौदाबाजार आबकारी विभाग ने शिकंजा कसना प्रारंभ कर दिया है. इसी के तहत जिला आबकारी विभाग की टीम ने सिमगा क्षेत्र के बनसांकरा गांव के एक घर में छापा मारकर अवैध रूप से बिक्री के लिये मध्यप्रदेश निर्मित अवैध गोवा शराब की 15 पेटी जब्त किया है. जब्त शराब की कीमत 85000 रुपये बताई जा रही है. आरोपी शत्रुहन मनहरे पिता समारू मनहरे उम्र 50 वर्ष को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है.