फेसबुक फ्रेंड ने युवती का किया रेप : बातचीत के बहाने ले गया था लॉज,​​​​​​​ ब्लैकमेल कर मांगे रुपए; आरोपी भोपाल से गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में युवती से दुष्कर्म मामले में भोपाल से आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी युवक फेसबुक फ्रेंड था, उसने पहले दोस्ती की, फिर रायगढ़ के एक लॉज ले जाकर युवती से दुष्कर्म किया। इसके बाद रुपए की मांग करते हुए ब्लैकमेल करने लगा। इससे परेशान होकर युवती ने मामले की सूचना थाना में दी। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, दोनों की दोस्ती फेसबुक पर हुई। एक-दूसरे को मोबाइल नंबर शेयर कर मैसेंजर में बात करने लगे। फरवरी 2021 में भोपाल में रहने वाला प्रदीप केंवट उर्फ गोल्डी रायगढ़ आया और स्टेशन के पास युवती को मिलने बुलाया। जहां से उसे लॉज में बातचीत करने के बहाने ले जाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाया। इसके बाद वह रुपए के लिए ब्लैकमेल करने लगा।

वीडियो वायरल करने की दी धमकी

बताया जा रहा है कि लॉज में जाने के बाद युवक ने उसके कुछ प्राइवेट फोटो, वीडियो मोबाइल पर बना लिया। इसके बाद कई बार युवक रायगढ़ आकर फोटो, वीडियो वायरल करने की धमकी देकर शारीरिक संबंध बनाया।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में युवती का कहना है कि दिसंबर 2020 में प्रदीप ने युवती से मां की तबीयत खराब है कहकर 20,000 रुपए मांगे थे। तब से लेकर अब तक प्रदीप केंवट को युवती डेढ़ लाख रुपए दे चुकी है। इसके बाद भी प्रदीप उसे धमकी देता था, जिससे वह परेशान हो चुकी थी।

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस टीम भोपाल के लिए रवाना हुई और आरोपी प्रदीप केवंट निवासी नेहरू नगर थाना, कोटरा सुल्तानाबाद भोपाल निवासी को हिरासत में लेकर स्थानीय मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी भोपाल मध्य प्रदेश के समक्ष पेशकर ट्रांजिट रिमांड पर रायगढ़ लेकर आई। जिसके बाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रायगढ़ के कोर्ट में पेश कर आरोपी को जेल भेजा गया है।