फर्जी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, बैंक से 50 हजार लेकर हो गया था फुर्र

Chhattisgarh Crimes

जांजगीर। पुलिस कर्मी बनकर मदद करने के बहाने भरोसा देकर बैंक से 50 हजार रुपए लेकर भागने वाले फर्जी पुलिसकर्मी को गिरफ्तार कर लिया है। शिवरीनारायण पुलिस के अनुसार थाना क्षेत्र के बेल्हा निवासी भरत लाल कश्यप (75 साल) पिता जय गोपाल कश्यप अपने खाते से पैसा निकालने के लिए जिला सहकारी केंद्रीय बैंक शिवरीनारायण गया था। यहां उसे विथड्रॉवल फॉर्म भर के पैसा निकालना था। उसकी मदद करने के लिए एक अनजान युवक आया और उसने खुद को पुलिसकर्मी बताया।

इस बहाने उसने पैसा निकालने के लिए फॉर्म में बुजुर्ग का हस्ताक्षर करा लिया और 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। इस घटना की रिपोर्ट भरत लाल ने थाना में लिखाई थी। पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाला। इसके आधार पर सोठी थाना सक्ती निवासी हरिशंकर डेंसिल उर्फ राहुल को गिरफ्तार कर लिया है।