तहसीलदार नीलमणि दुबे एवं राजश्व निरीक्षक मनोज चन्द्राकर के स्थानांतरण होने पर दी गई विदाई

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। तहसील कार्यालय मैनपुर में पदस्थ तहसीलदार नीलमणि दुबे के तहसीलदार के रुप मे भाटापारा जिला बलौदाबाजार एवं राजस्व निरीक्षक मनोज चन्द्राकर के भू अभिलेख शाखा धमतरी स्थानांतरण होने पर कल गुरूवार को स्थानीय लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह में एक कार्यक्रम आयोजित कर उन्हे साल श्रीफल व सम्मान करते विदाई दी गईं।

विदाई कार्यक्रम के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मैनपुर हितेश पिस्दा ने तहसीलदार नीलमणि दुबे एवं राजस्व निरीक्षक मनोज चन्द्राकर के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि शासकीय सेवकों का शासकीय सेवा मे एक स्थान से दूसरे स्थान स्थानांतरण होना लगा रहता है श्री दुबे और श्री चन्द्राकर द्वारा तहसील क्षेत्र मैनपुर में उल्लेखनीय कार्य किये गये है जिसकी जितनी प्रशंसा किया जाए कम है राजस्व अमला के रूप मे आप दोनो के कर्तव्यशीलता से हम सभी प्रेरित है उनका पूरा सहयोग विभाग को मिला है।

इस दौरान तहसीलदार नीलमणि दुबे ने कहा कि इस क्षेत्र को सेवा देना मेरे लिये बहुत ही गौरवशाली पल रहा है और हमेशा अपने विभाग के उच्च अधिकारियो के निर्देशो का पालन किया हूं साथ ही अधिनस्थ कर्मचारियो का हमेशा मुझे सहयोग मिला मै हमारे विभाग के लोगो के आत्मीय व्यवहार को नही भूल सकता। इस मौके पर प्रमुख रूप से नायब तहसीलदार वसीम सिद्दीकी, पटवारी गुलशन यदु, वासुदेव करण, नरेश ध्रुव, भारत साहू, पंकज साहू, कलाराम साहू, आलोक शांडिल्य, भावेश ध्रुव, समुंद भंडारी, अजय राजभर, देवनाथ दिवान, रंगनाथ ध्रुव अन्य राजस्व विभाग के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे।