हार्वेस्टर की चपेट में आने से किसान की मौके पर ही मौत

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर. मस्तूरी में एक किसान अपने खेत के धान की कटाई कराते वक्त हार्वेस्टर की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.

जानकारी के अनुसार ग्राम मस्तूरी निवासी वीरेंद्र यादव शुक्रवार दोपहर नहर किनारे अपने खेत में धान की कटाई के लिए गया था, उसके साथ उसके पिता और अन्य परिजन भी थे. धान कटाई करते हुए मोड़ने के लिए ड्राइवर हार्वेस्टर को पीछे कर रहा था. जहां हार्वेस्टर के पिछले हिस्से से वह टकरा गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोट आई.

वहीं घटना के बाद परिजन उसे मस्तूरी स्थित स्वास्थ्य केंद्र ले गए. जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मस्तूरी पुलिस ने घटनाकारित हार्वेस्टर को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Exit mobile version