छत्तीसगढ़ में नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर किसान संगठनों ने रोका रास्ता, नारेबाजी करते हुए सड़कों पर बैठे

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। केंद्रीय कृषि कानून के विरोध में रायपुर सहित छत्तीसगढ़ में किसानों का प्रदर्शन शुरू हो गया है। दोपहर 12 बजे से शुरू होने वाले यह प्रदर्शन करीब एक घंटे देर से एक बजे से शुरू हुआ। किसान संगठन सड़क पर उतर आए हैं और उन्होंने स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे जाम कर दिया है।

इसके अलावा सभी ब्लॉक मुख्यालयों पर भी प्रदर्शन शुरू हो गया है। हालांकि इस बंद कर असर शहरों में नहीं है। अन्य जिलों से आने वाले लोग जरूर बीच में फंस गए हैं। पुलिस की ओर से लोगों को समझाइश दी जा रही है। इसका बड़ा कारण यह है कि रायपुर और दुर्ग को छोड़कर बाकी जगहों पर पुलिस की कोई खास तैयारी नहीं है।

किसान संगठनों के अनुसार, प्रदेश में 25 जगहों पर चक्काजाम किया गया है। इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर शेष वाहनों के आवागमन को पूरी तरह से रोकेंगे। संयुक्त किसान मोर्चा की ओर से किए जा रहे इस प्रदर्शन को प्रदेश की कांग्रेस सरकार सहित ट्रेड संगठनों ने भी अपना समर्थन दिया है। पुलिस अफसरों को कहना है कि ऊपर से जैसे आदेश मिलेंगे, उसके अनुसार काम होगा।