बाढ़आपदा पीडित किसानों के साथ खड़ा हुआ किसान संघ, सहायता के लिए कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद। ग्राम पंडरीपानी क्षेत्र में हुए फसल नुकसान के साथ फसल बीमा की राशि दिलवाने गरियाबंद कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया है। वही ज्ञापन के आधार पे किसानों ने बताया कि गरियाबंद ब्लॉक अंतर्गत पंडरीपानी क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा जैसे बाढ़ से प्रभावित किसानों का कृषि भूमि में रेत पट जाने एवं फसल क्षति होने की तत्काल निरीक्षण कर फसल में हुए क्षति एवं कृषि भूमि में रेत पट जाने से फसल को हुए नुकसान को प्राकृतिक आपदा घोषित कर एवं बाढ नियंत्रण हेतु तटबंध का निर्माण करवाने हेतु निरीक्षण कर कार्य प्रारंभ करवाने मांग किया गया।

जिसमें पैरी घुम्मर नहरनाली की मरम्मत , बाहना महुआ नहरनाली मम्मत ,पण्डरीपानी से झितरीडुगर नहरगाव व नागाबुडा तक दाया व बाया नाला तटबंध की वर्षा उपरान्त दिए जाने की मांग के साथ प्रभावित किसानों को फसल बीमा दिया जाने की माँग किया गया।