किसानों को रौंदते हुए ऐसे निकलीं गाड़ियां, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Chhattisgarh Crimes

लखीमपुर खीरी. यूपी के लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई हिंसा के बाद सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है. वीडियो में किसान बीजेपी नेताओं को काले झंडे दिखाकर लौट रहे हैं. पीछे से तीन गाडियां किसानों को रौंदते हुए बेलाग लपेट निकल रही है. कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी और आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने इस वीडियो को ट्वीट कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है.

सोशल मीडिया में सभी लोग दावा कर रहे हैं कि यह वीडियो लखीमपुर का है. प्रियंका गांधी ने वीडियो को ट्वीटर पर साझा करते हुए लिखा है कि ‘नरेंद्र मोदी जी आपकी सरकार ने बग़ैर किसी ऑर्डर और FIR के मुझे पिछले 28 घंटे से हिरासत में रखा है. अन्नदाता को कुचल देने वाला ये व्यक्ति अब तक गिरफ़्तार नहीं हुआ. क्यों?’

वहीं आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने भी वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कहा कि ‘क्या इसके बाद भी कोई प्रमाण चाहिये? देखिये सत्ता के अहंकार में चूर गुंडे ने किसानो को अपनी गाड़ी के नीचे कैसे रौंदकर मार दिया कुछ चैनल ज्ञान दे रहे थे मंत्री का बेटा जान बचाने के लिए भागा. #किसान_हत्यारी_भाजपा.’