पिता ने की प्यार में पड़े बेटे की हत्या

Chhattisgarh Crimes

अम्बिकापुर। सरगुजा जिले के सुवारपारा में कलयुगी पिता ने अपने ही बेटे को प्रेम संबंध के विवाद के चलते अपने ही घर के आंगन में टांगी से मार दिया। इस मामले की खबर गांव में फैलते ही लोगों में दहशत का माहौल है। फिलहाल आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला बतौली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, बतौली थाना क्षेत्र के सुवारपारा खेरवारपारा निवासी 22 साल शिव कुमार पैकरा बतौली का शादीशुदा महिला 20 साल भुनेश्वरी बैरागी के साथ प्रेम संबंध था। इसका एक बच्चा भी है, उसी के साथ नव वर्ष के पहले दिन बाहर से पिकनिक मनाकर रात को 7:30 बजे के लगभग वह अपने घर प्रेमिका के संग पहुंच गया। इसे देखकर घर वाले नाराज हो गए। वह अपनी प्रेमिका भुनेश्वरी और उसके बच्चे को अपने घर में रखने का जिद कर रहा था और शादीशुदा महिला से ही शादी करना चाह रहा था। इसके बाद शिव कुमार का अपने माता-पिता से विवाद होने लगा, जिससे परिवार वाले नाराज हो गए और उसे वहां से ले जाने की बात करने लगे। इससे नाराज होकर शिव कुमार ने पहले अपनी माता वैजंती को मारने दौड़ाया तो वह घर छोड़कर भाग गई। फिर अपने पिता पर लकड़ी के टुकड़े से वार करने लगा, जिससे अपने आप को बचाने के लिए पिता ने घर के आंगन में टांगी से मारकर अपने ही बेटे को मौत के घाट उतार दिया।

विवाद के दौरान शादीशुदा महिला भुनेश्वरी अपने बच्चे के संग मौजूद थी, जो मारपीट को देखकर वहां से फरार हो गई जिसका अब तक बतौली पुलिस पता नहीं लगा पाई है। घटना के बाद रामजीत स्वयं गांव के सरपंच संजय सिंह को जाकर मामले की जानकारी दी और बताया कि उसका बेटा आंगन में गिरा पड़ा है। इसके बाद सरपंच ने पुलिस को घटना की खबर दिया। आरोपी पिता को बतौली पुलिस ने रात को ही गिरफ्त में ले लिया गया था।