चीतल की खाल के साथ पिता-पुत्र गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

पेंड्रा। चीतल के खाल की तस्करी करने वाले पिता-पुत्र को मरवाही वन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने छापामार कार्रवाई कर गिरफ्तार किया है। आरोपियों के सूने मकान में रखे चीतल की खाल भी जब्त की है।

मरवाही वन मंडल की छापामार टीम ने डीएफओ के निर्देशन पर कार्रवाई करते हुए पेड्रा थाना क्षेत्र के ग्राम बचारवार के नवाटोला में छोटे लाल के खेत में बने पंप हाउस में छुपा कर रखे चीतल की खाल को बरामद किया है। दरअसल छोटेलाल के अपने खेत में बने पंप हाउस में चीतल की खाल छुपाकर रखने की जानकारी किसी ने वन मंडल अधिकारी को दी थी। सूचना की तस्दीक होने पर बाद डीएफओ के निर्देश पर छापामार टीम ने देर रात गांव में दबिश दी।

मकान में ताला लगा होने पर छोटेलाल एवं उसके पुत्र को बुलाकर खुलवाया गया। टीम ने जब कमरे की तलाशी ली तो अंदर से चीतल की खाल बरामद हुई। जानवरी की खाल मिलने के बाद वन विभाग ने आरोपी पिता-पुत्र को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और उनके खिलाफ वन्य प्राणी अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए मामला दर्ज कर लिया।

Exit mobile version