कोरबा। कोरबा से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक ही जगह पर दो अलग-अलग हादसे में दो लोगों की मौत की आशंका जतायी जा रही है। पहले तो पुलिस के डर से भागे एक जुआरी ने तालाब में छलांग लगा दी और जब उसकी तालाश में एकगोताखोर तालाब में उतरा, तो वो भी डूब गया। घटना कोरबा के कोतवाली थाना स्थित रामसागर पारा की है। हैरान करने की बात ये है कि दोनों घटना में अभी एक की भी लाश नहीं मिली है।
घटना दीपावली की रात की बताई जा रही है, रामसागर पारा में रहने वाला कमल गोड़ बस्ती में अन्य साथियों के साथ जुआ खेल रहा था। इसी दौरान पुलिस पार्टी क्षेत्र में गश्त करने निकली। बताया जा रहा है कि पुलिस वाहन का सायरन सुनकर जुआड़ियों के बीच भगदड़ मच गयी और कमल बचने की फिराक में पास ही स्थित तालाब में छलांग लगा दिया। दूसरे दिन जब कमल नहीं लौटा तो परिजनों ने कोतवाली थाना पहुंचकर शाम के वक़्त गुम इंसान का मामला दर्ज कराया। पुलिस लापता कमल की खोजबीन कर रही थी, तभी घटना की रात कमल के तालाब में कूदने की जानकारी स्थानीय लोगों से मिली। तालाब में जलकुम्भी भरा होने के कारण पुलिस कमल गोड़ का जलकुम्भी में फंसकर मौत होने की आशंका जता रही थी।