बदमाश ने व्यापारी की दुकान पर तोड़फोड़ कर गल्ला लूटा, पुलिस ने मामला दर्ज कर दी दबिश

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर के अवंति विहार व्यापारी संघ के महामंत्री एवं कांता स्वीट्स के संचालक किशोरचंद नायक की एटीएम चौक स्थित दुकान से बदमाश आशीष कुरारिया द्वारा जबरदस्ती गल्ले से पैसा निकालकर गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी देने एवं तोड़फोड़ कर काउंटर पर रखी मिठाई को रोड में फेकने का मामला सामने आया है।

इस मामले की शिकायत प्रार्थी व्यापारी द्वारा खम्हरडीह थाना में की गई जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 452,427,294,506 के तहत गैरजमानतीय धाराओं में अपराध दर्ज किया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तारी हेतु आरोपी के घर पर दबिश दी गयी जिस पर आरोपी द्वारा घर के जाली गेट को अंदर से ताला लगाकर बंद कर लिया गया है। खबर लिखने तक पुलिस को आरोपी की गिरफ्तारी में सफलता नहीं मिल पाई है।

उक्त घटना के बाद से अवंति विहार के व्यापारियों में दहशत का माहौल है।प्रार्थी व्यापारी किशोरचंद नायक ने बताया कि बदमाश आशीष कुरारिया के खिलाफ कई थानों में मामले दर्ज है व पिछले 3-4 महीनों से आरोपी द्वारा अवंति विहार के व्यपारियों की दुकान पर जबरदस्ती घुसकर गाली-गलौच कर जान से मारने की धमकी दी जाती है। लगातार इस कृत्य को अनदेखा किया जा रहा था परंतु धनतेरस के दिन बदमाश आशीष कुरारिया ने जबरदस्ती व्यापारी किशोर की दुकान के गल्ले से पैसा निकालकर काउंटर पर रखी मिठाई फेंक गाली-गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी गयी जिसके बाद लिखित शिकायत खम्हरडीह थाना पुलिस को की गई।

व्यापारियों ने थाना प्रभारी से उक्त आरोपित की शीघ्र गिरफ़्तारी की मांग की है जिससे अवंति विहार के व्यापारी शांतिपूर्ण ढंग से बिना किसी दुविधा के व्यापार कर सके।

Exit mobile version