बिलासपुर। फर्जी हस्ताक्षर कर लोगों के एकाउंट से 80 लाख रुपए निकालकर गबन करने वाली जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक की महिला कैशियर को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी महिला खुशबू शर्मा पति शशांक शास्त्री (32) सांई बिहार कॉलोनी यदुनंदन नगर, तिफरा की रहने वाली है। जिला सहकारी बैंक मंडी शाखा जगमल चौक के मैनेजर हितेश सलूजा ने उसके खिलाफ 9 दिसंबर को सिटी कोतवाली थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।
मैनेजर को वाउचर में हस्ताक्षर मिलान के बाद शक हुआ था और इसी के बाद पूरा मामला उजागर हुआ। वह इस काम को अंजाम देने के लिए हाथ से पासबुक में एंट्री करती थी। इसके कारण गड़बड़ी का पता नहीं चलता था। वह इस बीच लोगों के एकाउंट से करीब 80 लाख रुपए निकालकर उपयोग कर चुकी थी। पुलिस ने आरोपी खुशबू शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर पूछताछ की। उसने बताया कि वह अपने सास-ससुर के कहने शाखा के खाताधारकों के साथ धोखाधड़ी की और उनके खातों से पैसे निकालकर अपने पति शशांक शर्मा को दी। मामले में अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है। आरोपी महिला को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।