महिला अधिकारी निलंबित, रिश्वत लेने का आरोप

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल से रिश्वत लेने का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मुताबिक रायपुर से एक महिला अधिकारी समेत दो लोगों की टीम शासकीय गाड़ी से खरोरा पहुंचे. यहां उन्होंने श्रीमती कांति देवी स्मृति अस्पताल का निरीक्षण किया और कुछ खामिया बताते हुए कहा कि लाखों रुपए का जुर्माना लगेगा. फिर मामले को दबाने वहां से वे रिश्वत लेकर रायपुर आ गए.

इसके बाद उक्त वरिष्ठ डॉक्टर ने पूरे मामले की लिखित शिकायत इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के माध्यम से सीधे पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर से की. इसके बाद विभागीय जांच की गई और रिश्वत लेने वाली महिला अधिकारी चंद्रिका कवर वैज्ञानिक क्षेत्रिय कार्यालय को निलंबित कर दिया गया है.

Exit mobile version