महिला सब इंजीनियर ने की आत्महत्या

Chhattisgarh Crimes

जांजगीर-चाम्पा। जल संसाधन विभाग में महिला सब इंजीनियर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। युवती ने अपने सरकारी आवास में फांसी लगा कर जान दी है। आत्महत्या से पहले युवती ने अपने बचपन के दोस्त को वीडियो कॉल भी किया था। फिलहाल युवती के मौत के कारणों का पता लगाने में पुलिस जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, घटना हसौद थाना क्षेत्र के ग्राम कैथा की है। बलीराम टण्डन की 30 वर्षीय पुत्री शशी टण्डन सिंचाई विभाग में सब इंजीनियर के पद पर पदस्थ है। शशि की पदस्थापना वर्तमान में सकरी सब डिवीजन में थी। जहां शशि सिंचाई कॉलोनी के आबंटित क्वार्टर में अकेले रहती थी। शशि तीन भाइयों में अकेली बहन थी। शशि के माता पिता व परिवार गांव में ही रहते है।

शशि ने गुरुवार को अपने परिजनों को फोन लगा कर उनसे बातचीत की थी। इस दौरान वो सामान्य थी व उसने घर वालो से सामान्य चर्चा की थी। रात 12 बजे के करीब शशि ने अपने बचपन के मित्र मल्हार विजय कुमार साहू को फोन किया। बचपन की दोस्ती होने के कारण शशी विजय से हर बात शेयर करती थी। घटना वाले दिन भी वो विजय से वीडियो फोन के माध्यम से बात की थी। उस वक्त विजय का परिवार सिंगरौली मध्यप्रदेश से मल्हार वापस आ रहा था।

वीडियो कॉल के समय युवती ने अपने गले मे फंदा फंसाया हुआ था जिसको देख कर हड़बड़ाए विजय व उसके घर वालो ने शशी को समझाने की कोशिश की, लेकिन शशि ने फोन काट दिया था। हड़बड़ाए विजय ने पुलिस को सूचना दी जिस पर सकरी पुलिस सरकारी आवास में पहुँची तब तक शशी फाँसी पर लटक कर जान दे चुकी थी। पुलिस ने युवक्ति के शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा है व उसके मोबाइल का भी परीक्षण करवाने के साथ ही काल डिटेल निकाल कर आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हैं।

Exit mobile version