राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला पेंड्रा ने महर्षि नारद जयंती पर माधवराव सप्रे प्रेस क्लब में संगोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में जिला संघचालक तीरथ प्रसाद बढ़गईया, बिलासपुर विभाग के प्रचार प्रमुख दिनेश मिश्रा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
जिला संघचालक तीरथ प्रसाद बढ़गईया ने कहा कि नारद जी आदि (विश्व के पहले) पत्रकार थे। वे हमेशा सत्य को प्रकट करते थे। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता को चौथा स्तंभ माना जाता है।
पत्रकार विधायिका, कार्यपालिका और न्यायपालिका के कार्यों को जनता तक पहुंचाते हैं। उन्होंने मीडिया से राष्ट्रीय हित में काम करने का आग्रह किया।
अखिलेश नामदेव ने कहा कि नारद जी उस समय के पत्रकार थे, जब कोई सुविधा नहीं थी। आज पत्रकारिता में विभिन्न साधन उपलब्ध हैं। दिनेश मिश्रा ने बताया कि RSS संगठन श्रेणी और जागरण श्रेणी में काम करता है।
कार्यक्रम में दुर्गेश सिंह बिसेन, मुकेश विश्वकर्मा, उज्जवल तिवारी, संजय ठाकुर, संदीप अग्रवाल, जितेंद्र सोनी, अंशु सोनी और अंशुमान शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।