तमिलनाडु के पटाखा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, 11 लोगों की मौत, पीएम मोदी ने जताया दुख, दी गई सहायता राशि

नई दिल्ली। तमिलनाडु के विरुधुनगर में बड़ा हादसा हुआ है. एक पटाखा फैक्ट्री में भीषण आग लगने से 11 लोगों की मौत हो गई है. आगजनी में कई लोग गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हालांकि फायर ब्रिगेड की 30 गाड़ियों की मदद से आज पर काबू पा लिया गया है, लेकिन अभी भी धुआं निकल रहा है.

जानकारी के मुताबिक यह हादसा दोपहर करीब 2 बजे के आस-पास हुआ है. पुलिस के अनुसार पटाखा फैक्ट्री में आगजनी की तब हुई, जब पटाखे बनाने के लिए केमिकल को मिलाया जा रहा था. तभी अचानक आग लग गई और पटाखा फैक्ट्री के अंदर एक के बाद एक विस्फोट होने लगा. जब तक कोई कुछ कर पाता आग फैल चुकी थी.

इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने भी दुःख व्यक्त किया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि ”तमिलनाडु के विरुधुनगर में स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में लगी आग की घटना दुखद है. दुःख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवारों के साथ हैं. उम्मीद करता हूं कि जो भी घायल हुए हैं वे जल्दी ही ठीक हो जाएंगे. इस घटना से प्रभावित हुए लोगों की मदद के लिए प्रशासन काम कर रहा है.”