कुंडेल गांव में अवैध शराब की बिक्री ऐसी की परेशान महिलाओं के फरियाद पर कार्यवाही के लिए पंचायत पहुंचा फिंगेश्वर थाना

Chhattisgarh Crimes

गरियाबंद/फिगेश्वर। फिगेंश्वर थाना से लगभग 12 किलोमीटर दूरी पर ग्राम पंचायत कुंडेल में बिचौलियों द्वारा मदिरा दुकान से लाकर खुलेआम अवैध तरीके से देशी मदिरा का बिक्री किया जा रहा है। ग्राम पंचायत कुण्डेल में काफी दिनों से शराब व गांजा की अवैध रूप से बिक्री चालू है। पीड़ित महिलाओं के द्वारा यह सब पुलिस थाना के संरक्षण में होने का आरोप भी लगाए हैं। जिसके चलते गाँव की महिलाएं एवं संभ्रांत नागरिक बेहद परेशान हैं।

खुलेआम अवैध शराब बिक्री से छोटे छोटे बच्चों सहित बुजुर्ग तक शराब के नशे से लत होने लगे है। वहीं शराब पीने के बाद आये दिन सुबह शाम घरों में लडा़ई झगड़े चालू हो जाते हैं। जिससे महिलाएं काफी परेशान रहते हैं। खुलेआम शराब बिक्री होने से शराबियों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। वही शराब के नशे में लोग गली मोहल्लो में आये दिन लड़ाई झगड़ा व गाली गलौज करते रहना आम बात हो गई हैं।

गली मोहल्लों में शराबियों का जमावड़ा एवं कहीं पर भी नशे में धुत होकर सोए हुए मिल जाएंगे इसके अलावा कभी कभी लडा़ई झगड़े इस तरह से मोहल्ले में बढ़ जाते हैं कि एक दूसरे को जान से मारने की धमकी भी चालू हो जाते हैं। जिससे महिलाओं को भयंकर परेशानी होती है। कभी-कभी तो घर द्वार को छोड़कर महिलाँए मायके जाने को मजबूर हो जाते हैं।सुबह के समय अधिकांश लोग कुंडेल धान संग्रहण केन्द्र मे काम पर जाते हैं। और वापसी के समय शाम को गाँव में खुलेआम बिक रहे गांजा व शराब बेचने वाले बिचौलियों के घर में रात 10 बजे तक भीड़ लगी रहती हैं।

वही ग्राम पंचायत के निर्देशन पर कोटवार के द्वारा बार बार मुनादी कराने के बाद भी खुले आम शराब व गांजा की बिक्री चालू है। पीड़ित महिलाओं के शिकायत के आधार पर ग्राम पंचायत मुखियाओ के द्वारा पुलिस थाना फिंगेश्वर में लिखित आवेदन देते हुए अवैध शराब व गांजा बिक्री पर रोक लगाने की मांग किया है। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से सरपंच रामेश्वरी राजेश सिन्हा पंच रेखा सिन्हा पुष्पा कवर नाजिर खान सहित पंचायत प्रतिनिधि शामिल रहे।

Chhattisgarh Crimes