नई दिल्ली। AAP सांसद स्वाति मालीवाल से सीएम आवास पर बदसलूकी के मामले में दिल्ली पुलिस ने गुरुवार देर रात FIR दर्ज की। इसमें दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव (PA) बिभव कुमार का नाम है। बिभव पर सीएम आवास में स्वाति के साथ बदसलूकी और मारपीट करने का आरोप है।
इस घटना के 3 दिन बाद आज सुबह दिल्ली पुलिस की एक टीम स्वाति के घर पहुंची और उनका बयान दर्ज किया। इसके बाद पुलिस ने FIR दर्ज की। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, स्वाति ने बताया कि सीएम आवास में उनके साथ क्या हुआ।
दिल्ली के अफसर घर पर 4 घंटे रहे
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के एडिशनल सीपी और एडिशनल डीसीपी नॉर्थ स्वाति के घर दोपहर 2 बजे पहुंचे थे। करीब 4 घंटे रहने के बाद शाम 6 बजकर 30 मिनट पर बाहर आए। इस बीच, राष्ट्रीय महिला आयोग ने बिभव कुमार को नोटिस भेजकर शुक्रवार को तलब किया है।