राजधानी रायपुर में लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर 55 व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में लॉक डाउन का उल्लंघन करने, बिना कारण के बाहर घूमने सहित असामाजिक व आपराधिक तत्वों के विरुद्ध रायपुर पुलिस द्वारा एक विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में राजपत्रित अधिकारियों सहित सभी थानों के प्रभारियों व सैकड़ों अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

आपको बता दें कि आईपीसी की धारा 188, 269, 270 के तहत 47 व्यक्तियों के खिलाफ 33 एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं आबकारी एक्ट के तहत 8 व्यक्तियों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। साथ ही शहर के आउटर क्षेत्रों में 100 से अधिक लोगों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। पुलिस ने बताया कि लॉकडाउन की अवधि में यह अभियान लगातार जारी रहेगा। रायपुर पुलिस ने आम जनता से अपील भी की है कि लॉक डाउन के निदेर्शों का पालन कर पुलिस को सहयोग करें।