सिविल लाइन थाने में बीजेपी नेता पर FIR दर्ज

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रचार प्रसार मंत्री संतोष जैन व मीना जैन के खिलाफ रायपुर में सिविल लाइन थाना पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर धोखाधड़ी करने का अपराध दर्ज किया है। बता दें कि टुनुराम अग्रवाल की ओर से उनके साले हेमंत गोयल की शिकायत पर आईजी रायपुर ने सिविल लाइन थाना पुलिस को जांच के निर्देश दिए थे जिसके बाद जांच में शिकायत सही पाए जाने पर अब पुलिस ने गंभीर धाराओं के तहत भाजपा नेता संतोष सहित मीना जैन के खिलाफ आईपीसी की धारा 418 420 467 468 471 के तहत शिकायत दर्ज की है।

प्रार्थी हेमंत ने पुलिस को बताया कि संतोष व मीना ने वर्ष 1993 में फर्जी तरीके से बटांकन दिखाकर जमीन को विक्रय किया था तथा आज दिनांक तक कब्जा प्रदान नहीं किया है। जब भी वे संतोष से इस बारे में चर्चा करते हैं तो वह टालमटोल कर हील हवाला देते रहता है। मामला टिकरापारा क्षेत्र का है जहां संतोष ने 9 अलग-अलग व्यक्तियों को बगैर प्लॉटिंग किए जमीन को विक्रय किया था जिसमें तहसील कार्यालय से जांच पर भी यह पाया गया था कि संतोष द्वारा बेची गई जमीन की चैहद्दी गलत है और ना ही उस जमीन का बटांकन किया गया है और ना ही आज दिनांक तक संतोष ने उक्त जमीन का कब्जा टुनुराम अग्रवाल को सौंपा है। फिलहाल आरोपी भाजपा नेता संतोष जैन पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।

Exit mobile version