विधायक पुत्र के खिलाफ FIR दर्ज, प्रशिक्षु आईपीएस के साथ हुज्जतबाजी करने का आरोप

Chhattisgarh Crimes

रायगढ़। कोतरा रोड थाने में एक आरक्षक और प्रशिक्षु आईपीएस के साथ हुज्जतबाजी कर मारपीट की घटना के बाद पुलिस ने विधायक पुत्र रितिक नायक के खिलाफ FIR दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार मामला विधायक निवास के पास हुई जहां एक ट्रक ड्राइवर के साथ मारपीट की गई. जिसके बाद जब मामले में पुलिस ने हस्तक्षेप किया तो थाने में घुसकर एक आरक्षक से भी मारपीट की गई।

पुलिस ने आरक्षक और ड्राइवर दोनों की ओर से FIR दर्ज की है। रिपोर्ट कोतवाली थाने में दर्ज की गई है क्योंकि कोतरा रोड थाना कोतवाली थाने के अंतर्गत आता है। पुलिस के अनुसार रितिक नायक पर पुलिस ने मारपीट और गाली-गलौज के अलावा सरकारी काम में बाधा डालने का भी धारा लगाया है। इस मामले में फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी कुछ भी कहने से इनकार कर रहे हैं।

Exit mobile version