फर्जी टूल किट मामले में रमन सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ FIR दर्ज

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्तीसगढ़ में टूलकिट विवाद बढ़ता ही जा रहा है। कांग्रेस की शिकायत पर पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ 504,505 (1 b,c) 188, 469 IPC के तहत मामला दर्ज किया है। कल ही इस मामले में NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा ने लिखित शिकायत दर्ज करायी थी। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह के आफिशियल ट्वीटर हैंडल से कोरोना को लेकर कांग्रेस के एक लेटर हेड सील-मुहर के साथ शेयर किया गया था, जिसमें कई तरह की बातें कोरोना के संदर्भ में लिखी गयी थी। कांग्रेस का आरोप था कि ये लेटरहेड फर्जी है और सील-मुहर भी गलत लगाया गया है। ऐसे में राजनीतिक सौहार्द बिगाड़ने व आईटी के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी थी। पुलिस ने विवेचना के बाद आज इस मामले में एफआईआर दर्ज कर लिया है।

कांग्रेस की कथित ‘टूलकिट’ से जुड़ी 10 बड़ी बातें

  • बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि कांग्रेस पीएम मोदी को बदनाम कर रही है. जिसके लिए उसने एक टूलकिट भी बनाई है. पात्रा ने कहा कि लोग बिलख रहे हैं, लेकिन कांग्रेस शवों और दाह संस्कार पर भी राजनीति कर रही है.
  • इसके बाद कांग्रेस ने भी पलटवार करना शुरू कर दिया. कांग्रेस अनुसंधान विभाग के अध्यक्ष राजीव गौड़ा ने कहा, “बीजेपी कोविड कुप्रबंधन पर एक नकली टूलकिट का प्रचार कर रही है. हम बीजेपी प्रमुख जेपी नड्डा और संबित पात्रा के खिलाफ जालसाजी के लिए एफआईआर दर्ज कराएंगे. जब हमारा देश कोविड से तबाह हो रहा है, तो राहत देने के बजाय, बीजेपी बेशर्मी से जालसाजी कर रही है.”
  • कांग्रेस के मुताबिक, नई दिल्ली के तुगलक रोड थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. पार्टी ने इस शिकायत में मांग की है कि ‘जालसाजी’ और ‘झूठ फैलाने’ के लिए बीजेपी के इन वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जाए और उनकी गिरफ्तारी भी की जाए.
    कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने इस टूलकिट को फर्जी करार देते हुए कहा कि सत्तापक्ष को ‘झूठ फैलाना’ बंद कर लोगों का जीवन बचाने का प्रयास करना चाहिए. उन्होंने ट्वीट किया, अपना समय झूठ फैलाने में बर्बाद मत करिए. जागिए और लोगों का जीवन बचाना शुरू करिए.
    कांग्रेस नेता और वकील अमन पंवार ने कहा कि अगर दिल्ली पुलिस इस शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज नहीं करती है तो फिर पार्टी की तरफ से अदालत का भी रुख किया जा सकता है.
    कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने दावा किया, ‘बीजेपी ने फर्जी टूलकिट तैयार किया है, ताकि एक बौने नेता की गढ़ी हुई छवि को बचाया जा सके, जबकि पूरा देश इनकी हकीकत जान चुका है. अब हर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का असली चेहरा देख चुका है.’
  • वहीं महाराष्ट्र बीजेपी प्रमुख चंद्रकांत पाटिल ने कहा, कांग्रेस ऐसे समय में इस टूलकिट से “राष्ट्र के सामाजिक ताने-बाने को नुकसान” पहुंचाना चाहती है जब देश महामारी से जूझ रहा है. उन्होंने कांग्रेस पर अपने कार्यकर्ताओं के जरिए अस्पतालों में बिस्तर बाधित करने और मदद के लिए ट्वीट आने पर उन्हें जारी करने का भी आरोप लगाया.
  • बीजेपी के आईटी सेल के चीफ अमित मालवीय ने ट्वीट किया, ”यह बेशर्म और चौंकाने वाला है कि ऐसे समय में जब भारत कोविड से लड़ रहा है, कांग्रेस पार्टी भारत से लड़ रही है. इस बिंदु पर उसे केवल राजनीतिक स्कोर करना है. कुंभ को एक सुपर स्प्रेडर के रूप में कलंकित करते हैं जबकि ईद को एक सुखद घटना के रूप में लेते हैं.”
  • बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव, सुनील देवधर ने कहा, ” क्या यह देशद्रोहियों का टूलकिट नहीं है? कोविड से लड़ने के बजाय, कांग्रेस का एजेंडा मोदी से लड़ना है और डब्ल्यूएचओ द्वारा उस शब्द को खारिज करने के बावजूद इंडियन स्ट्रेन कहकर भारत को बदनाम करना है. सबसे घटिया किस्म की गिद्ध राजनीति.”
  • मुंबई के वंड्रे वेस्ट से बीजेपी विधायक आशीष शेलार ने कहा ”कांग्रेस ने देश को कोरोना से लड़ने में मदद करने के बजाय देश विरोधी ताकतों से हाथ मिलाया है, शर्मनाक. भारतीयों को कोरोना से लड़ने में मदद करने के बजाय, कांग्रेस ने भारत विरोधी ताकतों, भारत विरोधी मीडिया के साथ हाथ मिलाया है, भारत सरकार के खिलाफ नकारात्मक खबरें और झूठा प्रचार फैलाया और इंडिया यूथ कांग्रेस के पक्ष में पेड पीआर अभियान चलाएं.”