रायपुर की फोम फैक्ट्री में लगी आग, दो किलोमीटर दूर से दिखा धुएं का गुबार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। कचना इलाके में एक फोम बनाने की फैक्ट्री में गुरुवार शाम 5 से 5.30 बजे के आसपास आग लग गई। आदित्य फोम फैक्ट्री नाम की इस संस्था में केमिकल और कच्चे माल में लगी आग की वजह से लाखों का माल खाक हो गया। धुएं और लपटों का गुबार लगभग दो किलोमीटर दूर से नजर आने लगा। जहां फैक्ट्री है वहां आसपास का इलाका रिहायशी है। लपटों की आंच करीब के घरों तक महसूस की जा रही थी। लोग इस वजह से दहशत में आ चुके थे।

आग लगने की वजहों का खुलासा नहीं हो सका है। जहां आग लगी उससे कुछ ही दूरी पर सैकड़ों की संख्या में फोम शीट्स रखीं थीं। हालांकि इन तक आग पहुंचती इससे पहले ही कर्मचारियों की मुस्तैदी से हादसा काफी हद तक नियंत्रित किया जा सका।