गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तारी का डर दिखाकर रुपए वसूले, दो पुलिसकर्मी सहित 5 गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बिलाईगढ़। बिलाईगढ़ पुलिस ने दो पुलिस जवानों को पकड़ा है। जांजगीर के रहने वाले ये पुलिसकर्मी कुछ युवकों को गांजे के केस में फंसाने का डर दिखाकर वसूली कर रहे थे। बिलाईगढ़ पुलिस ने दोनों आरक्षकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार महासमुंद जिले के ग्राम हड्डासरा रहने वाले राजकुमार तांडी को रविवार की सुबह एक शख्स ने फोन किया। फोन करने वाले ने खुद को पुलिसवाला बताया और नरेश कुम्भर व महेश्वर महानंदा को गांजे के साथ पकड़े जाने की जानकारी दी। फोन करने वाले ने राजकुमार को बिलाईगढ़ के पास बुलाया।

राजकुमार को दोबारा एक फोन आया। इस बार उससे दो लाख रुपये की मांग की गई। रुपए नहीं देने पर युवकों को जेल भेजने की धमकी दी गई। राजकुमार अपने रिश्तेदारों के साथ बिलाईगढ़ थाने गया। वहां पुलिस ने बताया कि ऐसा कोई भी फोन राजकुमार के पास नहीं किया गया। इस तरह से इस कांड का खुलासा हुआ।

इसके बाद पुलिस ने मोबाइल नंबर को ट्रेस किया। पुलिस ने 5 युवकों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में दो आरक्षक पतिराम यादव व जनक कश्यप शामिल हैं। यह शिवरीनारायण थाना में पदस्थ हैं। इनके साथी सुजीत रात्रे, रामकिशन रात्रे और राहुल श्रीवास को भी इस मामले में पकड़ा गया है। इस मामले में जांजगीर की एसपी पारुल माथुर इस मामले में आरोपी आरक्षकों को सस्पेंड कर दिया है।