आबकारी उडऩ दस्ता की टीम ने भागते वक्त प्लेसमेंट कर्मी को छोड़ा, ग्रामीणों ने कर दी पिटाई

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। जिले में अवैध शराब बेचने वालों के हौसले बुलंद है। छापा मारने गई टीम को उन्होंने धमकाकर वापस ही नहीं भेज दिया बल्कि उसके साथ आये एक प्लेसमेंट कर्मचारी की जमकर पिटाई भी कर दी। घटना की आबकारी वालों ने पुलिस में कोई रिपोर्ट भी दर्ज नहीं कराई।

मिली जानकारी के अनुसार बीते सोमवार को बिलासपुर से उडऩ दस्ता की एक टीम रतनपुर क्षेत्र के ग्राम जाली में छापा मारने गई। वहां उन्होंने एक घर से अवैध महुआ शराब, लहान जब्त किया और एक आरोपी को हिरासत में लेकर जीप में बिठा लिया। इस पर वहां शराब बनाने वाले दूसरे कोचियों ने जीप को घेर लिया। उनका कहना था कि कुछ लोगों पर कार्रवाई की जा रही है और कुछ लोगों को छोड़ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों से की जायेगी कि आपकी शह पर अवैध शराब बिक रही है और खानापूर्ति के लिये कार्रवाई कर रहे हैं। विवाद बढ़ता देख टीम में गई महिला आबकारी निरीक्षक ने ग्रामीणों को धमकाया, यहां तक कहा कि गुंडागर्दी मत करो, मुझसे बड़ा गुंडा कोई नहीं है। इस महिला अधिकारी ने अपने नाम का बैज भी नहीं पहना था। पर तुरंत ही वाहन स्टार्ट कर वे वहां से भाग गये।

अब इस मामले में एक और मोड़ आ गया। उडऩ दस्ते की टीम में प्लेसमेंट कंपनी के दो कर्मचारियों को भी रख लिया गया था, जबकि इन्हें साथ लाने का कोई नियम नहीं है। इनकी ड्यूटी केवल शराब दुकानों में होती है। जब जीप लेकर उडऩ दस्ता वहां से हड़बड़ी में निकला तो ये दोनों कर्मचारी वहीं छूट गये। इनमें से एक को ग्रामीणों और अवैध शराब बेचने वालों ने धर दबोचा और उसकी जमकर पिटाई कर दी। उसका सिर फूट गया, जिसके चलते अस्पताल जाकर उसे टांके लगवाने पड़े। मार खाने वाले कर्मचारी ने अपने परिवार के लोगों को किसी तरह सूचना पहुंचाई। उन्होंने आबकारी अधिकारियों को खबर की।

आबकारी अधिकारियों ने दुबारा पहुंचकर कर्मचारी को छुड़ा लिया। परिवार के लोगों ने कहा कि पिटाई करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिये। आबकारी टीम ने कहा कि इसकी शिकायत पुलिस में की जायेगी, लेकिन उन्होंने विभाग की ओर से कोई शिकायत पुलिस में नहीं की। पीडि़त बाद में खुद रतनपुर पहुंचा और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अभी कह रही है कि आरोपियों की पहचान नहीं हो पा रही है।