बाजारों से ऊंचे दामों में खाद्यान्न सामग्री नहीं लेना पड़ेगा, भूमिहीन मजदूर को सरपंच के हाथों राशन कार्ड का वितरण

Chhattisgarh Crimes

मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के ग्राम पंचायत अड़गडी के आश्रित ग्राम जरहीडीह निवासी श्रीमती भुनेश्वरी बाई पति कार्तिक राम मरकाम जाति गोंड के राशन कार्ड को सरपंच कृष्ण कुमार नेताम के हाथों उनके सुपुत्र घस्सू राम को वितरण किया गया।

भुनेश्वरी बाई भूमिहीन आदिवासी परिवार से ताल्लुक रखती है। राशन कार्ड के लिए जिम्मेदारों को वर्षों से गुहार लगा रही थी लेकिन उसका राशन कार्ड नहीं बन पाया था जिसके कारण ऊंचे दामों में दुकानों से राशन सामग्रियों का खरीदी करके बड़ी मुश्किलों से परिवार का भरण पोषण कर रही थी।

अब भुनेश्वरी बाई भी सरकारी राशन दुकान से रियायती दरों में खाद्यान्न सामग्री लेने सक्षम हो गई जिनका खुशी उसके परिवारों में देखने को मिली।