फुटबॉल खिलाड़ी हुए सड़क हादसे का शिकार, 12 से अधिक घायल

बलरामपुर. छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में आज फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. लगभग 20 खिलाड़ी फुटबॉल खेलने एक पिकअप में सवार होकर विशालपुर से मितगई जा रहे थे. इसी दौरान विजयनगर चौकी क्षेत्र के चाकी लावा मोड के पास ट्रक से साइड लेते समय पिकअप वाहन पलट गया. इस हादसे में 12 से अधिक खिलाड़ी बुरी तरह घायल हो गए और कई खिलाड़ी बेहोश हो गए.

घटना की सूचना मिलने के बाद विजयनगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत घायलों को अस्पताल पहुंचाया. सभी घायलों को रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया, जहां कुछ खिलाड़ियों की हालत गंभीर होने पर उन्हें रिफर जिला अस्पताल कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Exit mobile version