मैनपुर। विकासखंड मुख्यालय मैनपुर के राजापड़ाव क्षेत्र के गांव मे धमतरी जिला के गांव रिसगाँव के तरफ से बीते रात को 15 हाथियों का दल पहुंचने की खबर से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। रात्रि में रतजगा करके मक्के की फसल को बचाने के वास्ते शुक्लाभाँठा, ढोलसरई के ग्रामीणों के द्वारा ढोल नगाड़ा एवं पटाखों से हाथियों को भगाने का प्रयास किया जा रहा है।
ग्रामीणों से जानकारी मिल रही है कि मक्के की फसल को भी बर्बाद कर दी गई है। आज सुबह 7:00 बजे के आसपास 15 हाथियों का दल कुशियारबरछा,करेली,लहफी गाँव की ओर जाने की खबर मिल रही है। क्षेत्र में पहली बार हाथियों का दल पहुंचने से ग्रामीणों में भयंकर दहशत का माहौल है।
इस संबंध में क्या कहते हैं अधिकारी
स्टाफ को जानकारी देते हुए क्षेत्र के गांवों में मुनादी करवा दी जाएगी। ताकि उस इलाके के जंगलों में ग्रामीण नहीं जा सके।
मिलन राम वर्मा, वन परिक्षेत्र अधिकारी तौरेंगा