वन विभाग और सायबर सेल की टीम ने जब्त किया 2 करोड़ की बेशकीमती लकड़ी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। वन विभाग और सायबर सेल की टीम ने राजधानी रायपुर में देर रात बेशकीमती लकड़ी की तस्करी करते हुए एक ट्रक को जब्त किया है। वन विभाग को एक हफ्ते पहले सूचना मिली थी कि ओडिशा से अवैध रूप से बेशकीमती लकड़ियों की तस्करी की जा रही है।

विभाग की टीम जांच में जुटी तो मुखबिर से सूचना मिली कि आज रात बलौदाबाजार के सरसींवा बिलाईगढ़ से बेशकीमती खैर की लकड़ी लेकर एक कंटेनर रायपुर की तरफ रवाना होगा। इस जानकारी को वन विभाग ने पुलिस के आलाधिकारियों से साझा किया और फिर रायपुर, महासुमंद और धमतरी से बुलाए गए सायबर सेल के जवानों की एक 5 टीमें बनाकर रायपुर आने वाले पांच रास्तों पर तैनात किया गया।

जहां एक ट्रक को रुकने को कहा गया तो भागने की कोशिश करने लगा, जिसके बाद आरंग तरफ काफी दूर तक पीछा करने के बाद कंटेनर रोक कर थाने लाया गया औऱ जब कंटेनर को खोला गया तो उसमें बेशकीमती खैर की लकडी बरामद हुई। जब्त लकड़ी की अनुमानित कीमत करीब 2 करोड रूपये बताई जा रही है।