वन विभाग का छापा, 42 सागौन चिरान जब्त

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। सरायपाली वन परिक्षेत्र के ग्राम बेल्डीहपठार में वन विभाग की टीम ने जिस ग्रामीण के घर से सागौन लकड़ी जब्त की उसी के घर से बसना पुलिस ने सागौन चिरान जब्त किया है। बता दें कि आरोपी को पुलिस व वन अमला आने की भनक लग गई थी, इसलिए वह मौके से फरार हो गया। पुलिस ने वन विभाग की ओर से आरोपी पर अपराध दर्ज कर लिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक वन विभाग को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम बेल्डीहपठार निवासी कन्हैया लाल ने गांव में बना रहे मकान में दरवाजों के लिए भारी मात्रा में सागौन की लकड़ी छिपाकर रखीं है। वन परिक्षेत्र अधिकारी राम व्यवहार ने सूचना पर सुबह आरोपी के घर पर पुलिस टीम के साथ दबिश दी और तलाशी ली। इस दौरान उनके निर्माणाधीन मकान में बड़ी मात्रा में सागौन चिरान और करीब सात दरवाजे का फ्रेम छिपाकर रखा हुआ मिला। वन परिक्षेत्र अधिकारी ने बताया कि आरोपी के घर से कुल 42 सागौन चिरान 0.3590 घनमीटर कीमत करीब 55 हजार रुपए और दरवाजे करीब सात तैयार फ्रेम मिला जिसे जब्त कर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Exit mobile version