पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा हाईकोर्ट की शरण में

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह और भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा के विरुद्ध राजधानी के सिविल लाईंस थाने में दर्ज FIR के ख़िलाफ़ हाईकोर्ट में याचिका पेश की गई है। डॉ रमन सिंह और संबित पात्रा दोनों की ओर से पृथक याचिका अधिवक्ता विवेक शर्मा ने पेश की है।

याचिका में उच्च न्यायालय से यह कहा गया है कि, जिस टूल किट को लेकर अपराध दर्ज किया गया है, वह सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध था और याचिकाकर्ताओं ने पब्लिक डोमेन में मौजुद उस डिजिटल अभिलेख पर टिप्पणी की है। इस लिए उनके विरुद्ध कोई अभियोग नहीं बनता।
रोस्टर के अनुसार इस याचिका पर सुनवाई जस्टिस नरेंद्र व्यास कर सकते हैं। इन याचिकाओं पर सुनवाई की तिथि अभी तय नहीं है।

Exit mobile version