नहीं रहे गुंडरदेही के पूर्व विधायक धनाराम साहू, बीमारी के चलते निधन, मुख्यमंत्री भूपेश ने जताया दुख

Chhattisgarh Crimes

भिलाई। गुंडरदेही के पूर्व विधायक और दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष धनाराम साहू का आज निधन हो गया। पिछले कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे।

उनके निधन से पार्टी में शोक की लहर दौड़ गई। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, प्रदेश के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक घनाराम साहू के निधन का समाचार दु:खद है। इस दु:ख की घड़ी में साहू जी के परिवारजनों को शक्ति प्रदान करने एवं दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।

75 वर्षीय धनाराम साहू ने लगभग 6 सालों तक जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाली थी। पिछले चुनाव के दौरान टिकट वितरण से असंतुष्ट धनाराम साहू ने कांग्रेस पार्टी को छोड़कर भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया था ।

Exit mobile version