भाजपा के हुए पूर्व आईएएस अरविंद शर्मा, पार्टी में हुए शामिल, कहा- अब खुश हूं

Chhattisgarh Crimes

नई दिल्ली। साल 1988 के गुजरात कैडर के पूर्व आईएएस और पीएमओ के पूर्व अफसर अरविंद शर्मा भाजपा में शामिल हो गए हैं. उन्होंने यूपी के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मी और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष स्वतंत्र देव के समक्ष पार्टी का दामन थामा. इसके बाद उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, मैं भाजपा में आने के बाद खुश हूं. यूपी में उन्हें बड़ी अहम जिम्मेदारी दिए जाने की चर्चा है.

सोमवार को ही एके शर्मा ने भारतीय प्रशासनिक सेवा से वीआरएस लिया था. एके शर्मा पीएम मोदी के करीबी बताए जाते हैं. शर्मा ने नरेंद्र मोदी के गुजरात रहते हुए उनके साथ काम किया था. शर्मा मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद दिल्ली आए और पीएमओ में अधिकारी बने. उन्होंने पहले सीएमओ और फिर पीएमओ में अहम जिम्मेदारी निभाई.

क्या बोले अरविंद शर्मा

अरविंद कुमार शर्मा ने कहा, मैं पार्टी में शामिल होकर आज गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं. देश में दल और पार्टियां बहुत हैं. मैं किसी राजनीतिक दल से संबंधित नहीं हूं, फिर भी बीजेपी जैसी पार्टी का सदस्य बन गया हूं. ये काम सिर्फ मोदी जी और बीजेपी ही कर सकती है.