धमतरी के दुगली में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा को तोड़ा गया, अराजकतत्वों के खिलाफ FIR

Chhattisgarh Crimes

धमतरी। धमतरी के दुगली में स्थापित पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की प्रतिमा को अज्ञात लोगों ने तोड़ दिया. शुक्रवार की सुबह लोगों ने देखा कि प्रतिमा का सर धड़ से अलग जमीन पर पड़ा हुआ था. मुख्यमंत्री भूपेश ने इस प्रतिमा का अनावरण किया था, इस घटना से स्थानीय लोगों और कांग्रेसियों में आक्रोश घटना की खबर लगते ही धमतरी एएसपी निवेदिता पाल और नगरी एसडीपीओ घटना स्थल के पहुँचे.

आपको बता दे कि प्रधानमंत्री रहते एक बार राजीव गांधी सोनिया गांधी के साथ दुगली आये थे ,यहाँ कमार परिवार के घर भोजन किया था और दुगली को गोद लेने का ऐलान किया था. इस कारण दुगली गाँव का राजीव गांधी से खास रिश्ता माना जाता है. इधर घटना की सूचना मिलते ही सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ,कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ,पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अम्बिका मरकाम सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता और कार्यकर्ता मौके पर पहुँचे. वहीँ घटना की निंदा करते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है.