पूर्व महिला अधिकारी ने बेरोजगार युवाओं से की 20 करोड़ की ठगी, पुलिस ने घेराबंदी कर दबोचा

Chhattisgarh Crimes

बलौदाबाजार. बलौदाबाजार जिला समेत आसपास के अन्य जिलों में महिला एवं बाल विकास विभाग में भर्ती के नाम पर करोड़ों रुपए की ठगी करने वाली महिला को आखिरकार सिटी कोतवाली पुलिस बलौदा बाजार ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। आरोपी महिला बाल विकास विभाग बलौदा बाजार की सुपरवाइजर मेवा चोपड़ा है। सिटी कोतवाली पुलिस ने मेवा चोपड़ा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में महिला जेल रायपुर दाखिल करा दिया है। पुलिस ने मेवा चोपड़ा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में महिला जेल रायपुर दाखिल करा दिया है।

वहीं, पुलिस विभाग ने मामले का मास्टरमाइंड अशोक पांडे उर्फ महेंद्र तिवारी निवासी कोतमा को भी जल्द गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है। पुलिस विभाग अशोक पांडे उर्फ महेंद्र तिवारी तथा मेवा चोपड़ा की संपत्ति को भी कुर्क करने की प्रक्रिया को प्रारंभ कर चुकी है।

विदित हो कि बलौदा बाजार महिला एवं बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत मेवा चोपड़ा द्वारा लगभग 2 से 3 वर्ष पूर्व महिला एवं बाल विकास विभाग में सीधी भर्ती के नाम पर नौकरी दिए जाने का प्रलोभन देकर सैकड़ों बेरोजगार युवक व युवतियों से पैसा वसूल किया गया था।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यह राशि करोड़ों रुपए की थी। पैसा दिए जाने के बाद भी जब नौकरी नहीं लगी तथा मेवा चोपड़ा द्वारा प्रार्थियों का पैसा वापस नहीं किया गया, तब प्रार्थी पुलिस के संरक्षण में पहुंचे। जुलाई तथा अगस्त 2020 में दर्जनों प्रार्थियों ने मेवा चोपड़ा तथा उसके साथियों के खिलाफ सिटी कोतवाली पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराई थी,जिसके बाद यह मामला सुर्खियों में आया था।

समय बीतने के बाद भी अलग-अलग जिलों शहरों तथा ग्रामों से अन्य दर्जनों युवक नौकरी के नाम पर मेवा चोपड़ा द्वारा ठगी किए जाने की शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचे थे। पुलिस विभाग के लिए मेवा चोपड़ा तथा उसके साथियों को गिरफ्तार करना चुनौती बन चुका था। जुलाई-अगस्त में माह में रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी गिरफ्तारी न होने पर कई प्राणियों ने गार्डन चौक बलौदा बाजार में टेंट लगाकर एक दिवसीय धरना भी दिया था। लगातार पड़ रहे दबाव के बाद मेवा चोपड़ा तथा उसके साथी फरार हो चुके थे, जिसे पकड़ने के लिए पुलिस विभाग हाथ-पैर मार रही थी।

आरोपी को गिरफ्तार करने में टीआई विजय चौधरी की रही प्रमुख भूमिका

मामले की जांच कर रहे टीआई विजय चौधरी के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने आखिरकार सोमवार को मेवा चोपड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मेवा चोपड़ा से पूछताछ कर रही है जिसके बाद मामले में अन्य चौंकाने वाले खुलासे भी हो सकते हैं वही पुलिस विभाग ने मामले का मास्टर माइंड अशोक पांडे उर्फ महेंद्र तिवारी निवासी कोतमा को भी जल्द गिरफ्तार किए जाने का दावा किया है।

पुलिस विभाग अशोक पांडे उर्फ महेंद्र तिवारी तथा मेवा चोपड़ा की संपत्ति को भी कुर्क करने की प्रक्रिया को प्रारंभ कर चुकी है। मामले की जानकारी मेवा चोपड़ा के गिरफ्तार होने की जानकारी मिलने के बाद एक और जहां प्राणियों में हर्ष है वहीं लोगों ने पुलिस विभाग की जमकर प्रशंसा की है।

दो साथी पहले हो चुके हैं गिरफ्तार

कुछ माह पूर्व मेवा चोपड़ा के दो साथियों को सिटी कोतवाली बलौदा बाजार के तत्कालीन टीआई विजय चौधरी ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद मेवा चोपड़ा तथा मास्टरमाइंड अशोक पांडे उर्फ महेंद्र तिवारी निवासी कोतमा के गिरफ्तार होने की भी संभावना बढ़ गई थी। टीआई विजय चौधरी के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम ने आखिरकार सोमवार को मेवा चोपड़ा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मेवा चोपड़ा से पूछताछ कर रही है, जिसके बाद मामले में अन्य चौंकाने वाले खुलासे भी हो सकते हैं।