चार आइपीएस अफसरों के तबादले, इन्‍हें मिली नई जिम्‍मेदारी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ के भूपेश बघेल सरकार में अधिकारियों के तबादले का सिलसिला जारी है। भूपेश बघेल सरकार ने चार आइपीएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में बदलाव किए हैं। जिन अधिकारियों के तबादले हुए हैं, उनमें पारुल माथुर, प्रखर पांडेय, राजेश कुकरेजा और आशुतोष सिंह शामिल हैं।

पारुल माथुर को डीआईजी छसबल सरगुजा की जिम्‍मेदारी दी गई है। इससे पहले रायपुर एसीबी में उप पुलिस महानिरीक्षक के पद पर थीं। प्रखर पांडेय पुलिस अधीक्षक मुख्‍यमंत्री सुरक्षा रायपुर से रायपुर एसीबी में डीआईजी बनाए गए हैं।

राजेश कुकरेजा पुलिस अधीक्षक जिला सारंगढ़-बिलाईगढ़ से सेनानी प्रथम वाहिनी छसबल भिलाई बनाए गए हैं।
आशुतोष सिंह सेनानी 13वीं वाहिनी छसबल कोरबा से पुलिस अधीक्षक सारंगढ़-बिलाईगढ़ बनाए गए हैं।

चार आइपीएस अधिकारियों के तबादले

पारुल माथुर- डीआईजी, छसबल, सरगुजा

प्रखर पांडेय- डीआईजी, एसीबी

राजेश कुकरेजा- कमांडेंट, प्रथम वाहिनी, छसबल, भिलाई

आशुतोष सिंह- एसपी- सारंगढ़-बिलाईगढ़

Chhattisgarh Crimes