आँगनबाडी़ सहायिका भर्ती में फर्जीवाड़ा

  • आंँगनवाड़ी सहायिका भर्ती में फर्जी नियुक्ति को लेकर कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत करते हुए
    अवैध नियुक्ति को रद्द करने किया मांग
  • आंँगनबाड़ी सहायिका नियुक्ति पर कलेक्टर ने जांच कराने का दिया आश्वासन

Chhattisgarh Crimes
पूरन मेश्राम/मैनपुर। गरियाबंद जिले के अंतर्गत मैनपुर विकासखंड नवीन तहसील ग्राम अमलीपदर इंदिरापारा में संचालित आंँगनबाड़ी केंद्र में सहायिका पद हेतु 24/7/2020 से 10/8/2020 तक विभागीय आवेदन आमंत्रित किया गया था।
जिसमें रितु सिंहा,पुष्पा यादव,भोज कुमारी,त्रिवेणी नागेश का नाम पात्रता सूची में आया।

लेकिन विभागीय अधिकारियों के के द्वारा 4 साल नियुक्ति प्रक्रिया को अटका कर रखते हुए पिछले महीना 22/7/2024 को भोजकुमारी पति प्रकाश प्रधान के नाम से नियुक्ति आदेश जारी कर दिया गया।उक्त नियुक्ति को ही फर्जी करार देते हुए कलेक्टर जनदर्शन में श्रीमति पुष्पा यादव ने रद्द कराने आवेदन सौपते हुए जानकारी में बताया है कि विज्ञापन जारी के समय आवेदिका का नाम ग्राम पंचायत अमलीपदर के मतदाता सूची में दर्ज नहीं था।परिवार के राशन कार्ड में भी नाम दर्ज नहीं होने के साथ ही उस समय भोजकुमारी अमलीपदर के निवासी नहीं बल्कि ग्राम पंचायत करलागुड़ा विकासखंड देवभोग की निवासी रही है।आवेदिका का विवाह अमलीपदर निवासी प्रकाश प्रधान के साथ 19/1/ 2021 को हुआ इसलिए सहायिका नियुक्ति अवैध है। मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर गरियाबंद ने निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

Exit mobile version