इंडेन गैस की एजेंसी दिलाने के नाम पर 3 लाख रुपए की ठगी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। रायपुर के एक कारोबारी को ठग ने अपने जाल में फंसाकर 3 लाख रुपए ऐंठ लिए। इंडेन गैस की एजेंसी दिलाने के नाम पर ये ठगी हुई। सालों की कमाई कारोबारी ने सिर्फ 12 दिनों में ही गंवा दी है। ये घटना मोवा की दुबे कॉलोनी के रहने वाले अलवर्ट कुजूर के साथ हुई है। अलवर्ट ने 2 जुलाई को अपने फोन से गैस एजेंसी की डीलर शिप के लिए नेट पर कुछ सर्चिंग की। इसी दौरान वो ठगों की झांसे में फंस गए। ऐसे लोगों को सरकारी गैस एजेंसी दिलाने के नाम ठगने के लिए शातिरों ने भी विज्ञापन अपलोड कर रखे थे।

इंडेन के दफ्तर गया तब पता चला मामला

इन्हीं में से एक विज्ञापन पर क्लिक करके अलवर्ट ने फोन नंबर 8016-637100 हासिल किया। इस पर बात की तो कॉल उठाने वाले ने खुद को इंडेन का कर्मचारी बता दिया। उसने एक डिजिटल फॉर्म का लिंक अलवर्ट को भेजा। इसमें बैंक डिटेल्स भी मांगी गई थी। अलवर्ट ने जानकारी दे दी और यहीं गलती कर बैठे। ठग ने इसके बाद प्रोसेसिंग और रजिस्ट्रेशन के नाम पर 14 तारीख तक अलग-अलग किश्तों में 3 लाख 5800 रुपए ले लिए। ठग ने दावा किया था कि गैस एजेंसी के इस काम से अलवर्ट करोड़ों कमाएगा। इसके बाद न एजेंसी का पता चला न ही कॉल पर बात करने वाले का। इंडेन के दफ्तर जाकर पता करने पर अलवर्ट को अपने साथ हुई ठगी का पता चला। अब मोवा की पुलिस इस केस में छानबीन कर रही है।