फ्लिपकार्ट का कस्टमर केयर अधिकारी बताकर 48 हजार स्र्पए की ठगी

Chhattisgarh Crimes

बिलासपुर। फ्लिपकार्ट एप के जरिए ऑनलाइन मोबाइल आर्डर करना अधेड़ व्यक्ति को महंगा पड़ गया। मोबाइल नहीं मिलने पर उन्होंने गूगल से नंबर सर्च कर कॉल किया। तब उनके खाते से आनलाइन 48 हजार स्र्पये पार हो गया। इस मामले की रिपोर्ट पर पुलिस अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।

कोतवाली पुलिस के अनुसार किलावार्ड कतियापारा निवासी भागवत परिहार (60) ने फ्लिपकार्ट से मोबाइल खरीदने के लिए आनलाइन आर्डर किया। आर्डर देने के बाद भी जब उन्हें मोबाइल नहीं मिला तो उन्होंने गूगल से कस्टमर केयर का नंबर सर्च किया। दिए गए नंबर पर काल करने पर फोन से बात करने वाले ने खुद को फ्लिपकार्ट का कस्टमर केयर अधिकारी बताया।

इस दौरान बातचीत में उन्हें भरोसे में लेकर झांसा दिया। फिर उन्हें एक डाउनलोड एप करने की बात कही। उन्हें डाउनलोड करवा लिया। इसके बाद उनके खाते की जानकारी हासिल कर 48 हजार स्र्पये पार कर दिया गया। ठगी का मामला सामने आने पर उन्होंने कोतवाली थाने में शिकायत की। उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने धारा 420 के तहत धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर लिया है।