पताजंलि योग पीठ में इलाज का झांसा देकर बुजुर्ग से 50 हजार की ठगी

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी के एक बुजुर्ग से 50 हजार की ऑनलाइन ठगी हो गई। बुजुर्ग ने योग पीठ का इंटरनेट से नंबर निकाला और संपर्क किया। उन्होंने अपने इलाज को लेकर चर्चा की।

ये नंबर ठग का था। बात करने वाले ठग पीठ का डाक्टर बनकर उनसे बात की। पहले उन्हें इलाज से संबंधित कुछ जानकारी दी फिर ट्रस्ट में पैसा जमा करने को कहा। बुजुर्ग राजी हो गए तो उसने ट्रस्ट की जगह अपने खाते का नंबर दिया।

जिसमें बुजुर्ग ने पैसा जमा कर दिया। ठग ने उनसे कहा कि योग पीठ से दवाओं के बारे में फोन आएगा। उसके बाद से बुजुर्ग शिरीष चंद्र अग्रवाल योग पीठ से फोन आने का इंतजार करने लगे। नहीं आया तब बैंक जाकर जानकारी निकाली।

डंगनिया निवासी शिरीष चंद्र अग्रवाल ने इंटरनेट से पतांजलि योग पीठ का नंबर ढूंढा और उसमें संपर्क किया। उनकी एक डॉक्टर से बातचीत हुई। डॉक्टर ने ट्रस्ट में पहले पैसा जमा करने के लिए कहा। उन्होंने दिए गए खाता में 50 हजार जमा कर दिया। दस दिन बाद उन्हें फोन नहीं आया तो उन्हें शक हुआ।