रायपुर में प्लॉट दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, तनु कंस्ट्रक्शन का मालिक गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

रायपुर। राजधानी रायपुर में प्लॉट दिलाने के नाम पर करोड़ों की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. तनु कंस्ट्रक्शन के मालिक देवतनु चक्रवर्ती ने 2017 से 2022 के बीच लोगों को लोकलुभावन योजनाओं का लालच देकर धोखाधड़ी की है. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह मामला तेलीबांधा थाना क्षेत्र का है.

जानकारी के अनुसार, साल 2017 में तनु कंस्ट्रक्शन के मालिक देवतनु चक्रवती निवासी अवंति विहार सेक्टर-2 ने मरीन ड्राइव के सामने ईश्वरी प्लाजा में अपना ऑफिस खोलकर आसान किस्तों पर प्लॉट बुकिंग की स्कीम शुरू की, जिसमें ग्राम कुकदा कुम्हारी में प्लॉट बुकिंग के लिए लोगों से 3,000 से 6,000 रुपये मासिक किस्तों में जमा करवाने का वादा किया गया. स्कीम के मुताबिक, 15 साल तक पैसा जमा करने के बाद कुल 3 लाख रुपये की राशि पर प्लॉट की रजिस्ट्री की जानी थी. प्रार्थी लक्ष्मीकांत गुप्ता समेत कई लोगों ने इस स्कीम के तहत रकम जमा की. लक्ष्मीकांत ने 2017 से 2022 तक कुल 3,60,000 रुपये जमा किए. जब उन्होंने प्लॉट की रजिस्ट्री की मांग की तो आरोपी ने बार-बार टालमटोल किया.

देवतनु चक्रवर्ती पर आरोप है कि उसने सैकड़ों लोगों से कम दाम में प्राइम लोकेशन पर प्लॉट देने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी की. जब लोगों ने प्लॉट की रजिस्ट्री के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी ने उन्हें बार-बार गुमराह किया. मामले में प्रार्थी लक्ष्मीकांत गुप्ता की शिकायत पर तेलीबांधा थाने में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया. जांच के दौरान पुलिस ने आरोपी देवतनु चक्रवर्ती को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य पीड़ितों से भी अपील की है कि वे सामने आकर अपनी शिकायत दर्ज कराएं.