गरियाबंद। ट्रेड एक्सपो कंपनी के नाम पर 4 करोड़ 83 लाख रुपये का धोखाधड़ी मामले में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने फ्रॉड करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने लोगों को अधिक लाभांश देने का लालच देकर उनकी जमा की गई राशि हड़प ली थी. यह मामला राजिम थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, 19 दिसंबर 2024 को संतोष देवागन नामक व्यक्ति ने गरियाबंद के वरिष्ठ अधिकारियों को लिखित शिकायत दी थी. उन्होंने आरोप लगाया कि राजाराम तारक, शरदचंद्र शर्मा, कमलेश साहू, यशवंत नाग और अरुण द्विवेदी ने ट्रेड एक्सपो कंपनी में अधिक लाभांश देने का लालच देकर करीब 4.83 करोड़ रुपये जमा कराए और फिर वह रकम लौटाने से इनकार कर दिया.
पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू की और राजिम थाना में आरोपियों के खिलाफ धारा 420 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू किया. जांच के दौरान, पीड़ितों और अन्य गवाहों के बयान लिए गए. आरोपियों के बैंक खातों की जांच कर उनके लेनदेन का ब्योरा जुटाया गया. पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने अधिक लाभांश का लालच देकर अन्य लोगों का पैसा निवेश कराया. पर्याप्त सबूत मिलने पर पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
शरदचंद्र शर्मा (50 वर्ष), निवासी वुड आईलैंड कॉलोनी, अमलेश्वर, जिला दुर्ग.
यशवंत कुमार नाग (45 वर्ष), निवासी पिपरछेड़ी, थाना राजिम, जिला गरियाबंद.
कमलेश साहू (34 वर्ष), निवासी नयापारा उजियारपुर, थाना लालपुर, जिला मुंगेली (वर्तमान में श्यामाप्रसाद मुखर्जी वार्ड, भाठापारा, जिला बलौदाबाजार).
वहीं इस मामले के अन्य सहयोगी आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.