खेत में काम करने गई नाबालिग से गैंगरेप, 3 आरोपी गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

बलौदाबाजार। सरसींवा थानान्तर्गत नाबालिग के साथ गैंगरेप मामले में सरसींवा पुलिस ने 24 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने नाबालिग से हैवानियत की थी, अब सभी की रातें सलाखों के पीछे कटेगी.

पुलिस अधीक्षक आईके एलेसेला ने बताया कि सरसींवा थाना में एक नाबालिग लड़की ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके साथ जब वह खेत में काम करने गई थी, तभी जोगीडबरी तालाब के पास लड़कों ने गलत हरकत कर वीडियो बनाया. वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे थे.

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इसमें एक आरोपी फरार हो गया था, जिसे जशपुर के कांसाबेल से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोबाइल भी जब्त किया है.

Exit mobile version