कवर्धा। CG Crime जिला के चिल्फी पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ट्रक से गांजा तस्करी करते एक ट्रक को रोका, जिससे वाहन में सवार चालक पुलिस को देखकर वाहन छोड़कर भाग निकला। पुलिस ने वाहन से 76 किलो 610 ग्राम गांजा जब्त किया है। जिसकी कीमत करीब 7,66,100 रुपये के आसपास बताई जा रही है। वहीं पुलिस आरोपी की पतासाजी कर रही है।
बता दें कि बीती रात पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि रायपुर जबलपुर हाईवे क्रमांक-30 में कवर्धा बोडला कि ओर से मण्डला जबलपुर मध्यप्रदेश राज्य की ओर जा रहे आईचर ट्रक क्रमांक यूपी 86 टी 4176 में गांजा तस्करी की जा रही है। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने बेरिकेटिंग के माध्यम से कवर्धा की ओर से आने वाले समस्त वाहनों की बारीकी से चेकिंग की जा रही थी।
इसी दौरान संदिग्ध आईचर ट्रक को रोकने से पहले ही वाहन चेकिंग करते पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को देखकर आरोपी वाहन चालक रात्रि होने का फायदा उठाकर गाड़ी से कुदकर भाग निकला। जब पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली तो पीछे डाला में छिपाकर रखें कुल 15 पैकेट मादक पदार्थ गांजा वजनी 76 किलो 610 ग्राम मिला। जिसकी कीमत 7 लाख 66 हजार 100 रुपये, एवं घटना में प्रयुक्त आईचर कंपनी का ट्रक को जब्त कर लिया है। वहीं पुलिस आरोपी की पतासाजी कर रही है।