1 करोड़ 40 लाख रूपये का गांजा जब्त, 2 तस्कर गिरफ्तार

Chhattisgarh Crimes

महासमुंद। जिले से नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आ रही है। यहाँ एक करोड़ 40 लाख के गांजा तस्करी करते दो अंतरराज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ाए गए तस्कर हरियाणा का रहने वाले है और ओड़िसा से गांजा को ले कर आरहे थे।

मिली जानकारी के अनुसार महासमुन्द जिले के कोमाखान थाने ने गांजा तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की गई है। पुलिस ने गांजे की तस्करी करते हुए दो अंतर्राजीय तस्करों को पकड़ा है। आरोपियों के पास से सात क्विंटल गांजा जप्त किया गया है। जिसकी कीमत एक करोड़ 40 लाख रूपये बताई जा रहे है। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी ट्रक में उड़ीसा से गांजा लेकर आ रहे थे। जिसे कोमाखान पुलिस ने टेमरी नाका नेशनल हाईवे में घेराबंदी कर पकड़ा है।

तस्करों ने पुलिस की आंखों में धुल झोंकने के लिए गांजे से भरे ट्रक के ऊपर काबड़ी का सामान भी रखा था। लेकिन पुलिस ने तस्करों के मंसुबों पर पानी फेर दिया।

गिरफ्तार तस्कर- रिजवान सक्का पिता बसरूद्दीन 20 साल झिममरावनत पिनगुवा जिला मेवात हरियाणा, निजायकत सक्का पिता रधुवीर सक्का 28 साल मेवात हरियाणा

https://www.haribhoomi.com/content/servlet/RDESController?command=rdm.ServletVideoPlayer&app=rdes&partner=hari&type=7&sessionId=RDWEB95AVFTOKLORTRP0GGQHT733JGYBY5R1F&uid=video_23409uPPddOLF7MNVA6eJrcjz9iGlq26XwK6P5466513

Exit mobile version