गरियाबंद पुलिस ने 24 घंटे के भीतर अपहृता को सकुशल बरामद कर आरोपी को किया गिरफ्तार

नाबालिक को बहला फुसलाकर लगातार करता रहा शारीरिक शोषण

सिटी कोतवाली गरियाबंद की त्वरित व बड़ी कार्यवाही

Chhattisgarh Crimes
गरियाबंद। मामला सिटी कोतवाली गरियाबंद क्षेत्र का है जहां के एक प्रार्थी ने गुरुवार को सिटी कोतवाली गरियाबंद में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि कोई अज्ञात व्यक्ति इनके नाबालिक पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया की रिपोर्ट पर तत्काल धारा 363 भादवि के तहत अपराध दर्ज किया गया।

मामला गंभीर एवं बालिका के अपहरण से सम्बंधित होने पर घटना की जानकारी तुरंत जिला के आला अधिकारियों का दी गई जिसके बाद उनसे मिले दिशा निर्देश के आधार पर पुलिस की टीम बनाकर अपहृता की सकुशल बरामदगी तथा आरोपी की पता तलाश में जुट गये। मुखबीर सूचना व सायबर सेल की सूचना पर पीपरछेड़ी के कमारपारा से आरोपी शिवकुमार नागेश पिता कामता प्रसाद उम्र 25 को घेराबंदी कर हिरासत में लेकर पुछताछ करने पर नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने की बात स्वीकार किया गया तथा आरोपी के कब्जे से अपहृता को बरामद किया गया। जिसके बाद आरोपी को धारा 363, 366, 376(3)भादवि 4 पॉक्सो में विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिटी कोतवाली गरियाबंद निरीक्षक वेदवती दरियो, सउनि राजेशचंद मिश्रा, प्र०आर० कुबेर बंजारे, मनीष वर्मा, आर० मुरारी यादव, शिवलाल तिर्की, मनीष चेलकर, दिलोचन रावटे, रविशंकर सोनवानी, सत्यप्रकाश देवांगन, म0आर0 निलकुसुम खलखो की सराहनीय भूमिका रही।